Saturday, August 2, 2025
28.7 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में नागफनी.गैंगस्टर महेश यादव और इंद्रपाल की52.51 लाख की संपत्ति कुर्क...

मुरादाबाद में नागफनी.गैंगस्टर महेश यादव और इंद्रपाल की52.51 लाख की संपत्ति कुर्क पुलिस ने छोटे लाल उर्फ कलुआ हत्या.मामले के आरोपियों इंद्रपाल और महेश यादव की 52 लाख51 हजार 227 रुपये की संपत्ति कुर्क की है। आरोपियों के.खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया….

मुरादाबाद। नागफनी थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुएबहुचर्चित छोटे लाल उर्फ कलुआ हत्याकांड के आरोपीगैंगस्टर इंद्रपाल उर्फ इंदू और महेश यादव के खिलाफ कुर्कीकी कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने अधिकारियों.की मौजूदगी में दोनों आरोपियों की कुल 52 लाख 51 हजार227 रुपये की संपत्ति कुर्क की। इसमें मकान, प्लाट और.वाहन शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ सितंबर 2024 में.गैंगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली में केस दर्ज हुआ था, जिसकी.विवेचना नागफनी एसएचओ द्वारा की जा रही थी। कोतवालीक्षेत्र के मोहल्ला कटरापुरन जाट निवासी हिस्ट्रीशीटर छोटेलाल प्रजापति उर्फ कलुआ (56) की 25 अक्तूबर 2022 को.दिवाली वाली रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उसके बेटे हैप्पी का जुआं खेलने के दौरान कंजरी सरायनिवासी कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियोंने उसके पिता की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस नेकंजरी सराय निवासी हत्यारोपी इंद्रपाल उर्फ इंदू, उसके साथीकचरा पूरन जाट खपरैल की सराय निवासी सोनू उर्फ मनीषअरोड़ा और महेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 9 सितंबर2024 को इस मामले में कोतवाली के तत्कालीन एसएचओजसपाल सिंह ग्वाल की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफगैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जिसकी विवेचनाएसएचओ नागफनी सुनील कुमार द्वारा की जा रही है। आरोपीइंद्रपाल उर्फ इंदू के खिलाफ 10 और महेश यादव के खिलाफ5 मुकदमे दर्ज थे। विवेचनात्मक कार्रवाई के बाद एसएचओने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार करअधिकारियों के माध्यम से डीएम के पास भेजी थी। जहां सेबीते दिनों संपत्ति जब्त करने का आदेश हुआ। एसपी सिटी नेबताया कि शुक्रवार को एसएचओ सुनील कुमार और नायबत.हसीलदार अंकित गिरी की टीम ने दोनों की अलग-अलगजगह स्थित संपत्ति कुर्क की । इस दौरान इन्द्रपाल उर्फ इंदू कासिविल लाइंस के आकाश ग्रीन स्थित 4.90 लाख का एक.फ्लैट, मझोला के शाहपुर तिगरी स्थित 7025 वर्ग मीटर का7.93 लाख रुपये कीमत का प्लाट, और करीब 25 हजाररुपये कीमत की एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई। इसी तरह महेशयादव का हरथला मंगला बाजार स्थित 140 वर्ग मीटर में बनाकरीब 13.94 लाख रुपये कीमत का मकान, 25.20 लाखरुपये की भूमि और 28 हजार रुपये कीमत की स्कूटी कुर्क वगई। जब्तीकरण के बाद सभी जगह पुलिस ने बोर्ड भी लगवा.दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular