Saturday, August 2, 2025
31.8 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeBlogसांसद इकरा हसन को निकाह का.प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता पर.शिकंजा,...

सांसद इकरा हसन को निकाह का.प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता पर.शिकंजा, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस.समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को निकाह का.

सांसद इकरा हसन को निकाह का.प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता परशिकंजा, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंससमाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को निकाह काप्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर.पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। उनका शस्त्र लाइसेंस.निलंबित किया जाएगा। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन कोभेज दी है।

यूपी की कैराना लोकसभा सीट से चुनी गईं समाजवादी पार्टीकी सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी.करते हुए निकाह का प्रस्ताव देने वाले करणी सेना नेता ठाकुर.योगेंद्र सिंह राणा पर मुरादाबाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरूकर दी है। पुलिस ने उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने केलिए रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी है। उसके खिलाफठगी का भी एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें पुलिस उसकी.गिरफ्तारी के प्रयास में है। कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी.निवासी ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा करणी सेना का प्रदेश.उपाध्यक्ष है।योगेंद्र सिंह राणा ने बीते दिनों अपनी फेसबुक आईडी से एक.वीडियो और आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने’कैराना से सपा सांसद इकरा हसन को उनसे निकाह करनेकी बातें कही थीं। सपा अधिवक्ता सभा की नेता कृष्णानगर.निवासी सुनीता की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने इस.मामले में आरोपी योगेंद्र सिंह राणा पर केस दर्ज किया था।अभी दो दिन पहले ही पीतल नगरी निवासी सुमित कुमार नेभी योगेंद्र राणा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करायाथा।

इसमें आरोप लगाया था कि योगेंद्र राणा ने उससे प्रॉपर्टी में.लगाकर मुनाफा कराने के बहाने नौ लाख रुपये ले लिए। दोलाख रुपये वापस किया। शेष सात लाख रुपये हड़प लिये ।अब रकम वापस मांगने पर धमकी देने लगा है। आरोप लगायाथा कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाते हुए जान से.मारने की धमकी दी है। आरोपी योगेंद्र पर दो मुकदमा दर्जहोने के बाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है।कटघर पुलिस ने आरोपी योगेंद्र सिंह राणा की रिवाल्वर का.लाइसेंस निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन कोभेजी है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने.बताया कि योगेंद्र सिंह राणा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने केलिए रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी है। उसकी.गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular