थाना भोजपुर.क्षेत्र के ग्राम नेकपुर निवासी सोनू ने थाना प्रभारी.निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया सुबह7:00 बजे गांव निवासी पूरन सिंह, करन सिंह, फूल सिंह,उद्देश मेरे परिवार वालों को बेवजह गालियां दे रहे थे। गालीदेने से मना किया तो लाठी-डंडों से मारा पीटा। मेरे भतीजे.दीपक की कमर पर गहरी चोटे लगी है। हमलावर जान से.मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने शिकायती पत्र के.आधार पर चारों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले.की जान शुरू कर दी है।