Saturday, August 2, 2025
31.8 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeBlogथाना भोजपुर.गाली देने से मना करने पर लाठी डंडोंसे पीटा, मुकदमा चार्ज.ग्राम...

थाना भोजपुर.गाली देने से मना करने पर लाठी डंडोंसे पीटा, मुकदमा चार्ज.ग्राम नेकपुर के निवासी सोनू ने थाना प्रभारी को शिकायत दी.है कि सुबह 7:00 बजे कुछ व्यक्तियों ने उनके परिवार को.गालियाँ दीं और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। उनके भतीजे दीपक.को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने .

थाना भोजपुर.क्षेत्र के ग्राम नेकपुर निवासी सोनू ने थाना प्रभारी.निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया सुबह7:00 बजे गांव निवासी पूरन सिंह, करन सिंह, फूल सिंह,उद्देश मेरे परिवार वालों को बेवजह गालियां दे रहे थे। गालीदेने से मना किया तो लाठी-डंडों से मारा पीटा। मेरे भतीजे.दीपक की कमर पर गहरी चोटे लगी है। हमलावर जान से.मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने शिकायती पत्र के.आधार पर चारों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले.की जान शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular