मुरादाबाद में महिला को बंधक बनाकर लूट:पति बोला-चोरों ने दुपट्टे से पत्नी का गलाघोंटा, सिर दीवार में देकर मारा. मुरादाबाद
मुरादाबाद में बदमाशों ने घनी आबादी वाले इलाके मेंलूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।बदमाशों ने संकरा गली में स्थित मकान में घुसकरमहिला के साथ मारपीट की। वारदात के वक्त महिला घरमें अकेली थी।महिला ने पुलिस को बताया है कि दो बदमाश घर में घुसेऔर उसके गले में दुपट्टा डालकर गला घोंटा। बदमाशों.ने उसका सिर भी दीवार में देकर मारा। महिला के.मुताबिक इसके बाद लुटेरे घर में रखे तीन हजार रुपए,गले की चेन, कुंडल और पाजेब लेकर फरार हो गए।घटना मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके के मोहल्ला.किसरौल, वारसी रोड वारसी बिल्डिंग की बराबर वालीगली की है। पिछले लगभग ढाई साल से अब्दुल बासितअपनी पत्नी मुस्कान के साथ मकान यहां मुहम्मदअकरम के घर में किराए का कमरा लेकर रहता है।बासित सुबह 10 बजे दिल्ली रोड स्थित पीतल फैक्ट्री में.काम पर गया था। उसकी पत्नी मुस्कान घर में अकेलीथी। अब्दुल बासित के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजेउनके घर में दो अज्ञात चोर घुस आए। मुस्कान के गले.में.दुपट्टा डालकर गला घोंटा और सिर दीवार से दे मारा।जिससे उसके सिर गंभीर चोट आई।

मुरादाबाद.चोट लगने से मुस्कान जमीन में गिर गई। तभी, दो चोरकमरे में घुसे और अलमारी में रखे तीन हजार रुपए, गलेकी चेन, कुंडल और पाजेब लेकर फरार हो गए।घटना के बाद डरी सहमी मुस्कान ने वारदात की.जानकारी पड़ोस में दी। पड़ोसियों ने फैक्ट्री में काम कररहे अब्दुल बासित को इसके बारे में बताया। पुलिस ने.मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। महिला औरउसके पति से वारदात के बारे में पूछताछ की गई है।घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे पुलिस.खंगाल रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी से घटना से संबंधितजानकारी ली गई है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गईहै। सीसीटीवी चेक किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम को.बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। मामले की जांच की.जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। मुरादाबाद