थाना भोजपुर.छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी केखिलाफ मुकदमा दर्ज.भोजपुर में एक युवती के साथ दुकानदार मनीष कश्यप ने.छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को होटल मेंले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनालिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी …
थाना.भोजपुर प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर.में ग्रामीण ने कहा है कि बेटी गांव में परचूनी की दुकान सेघरेलू सामान खरीदने जाती थी। इस दौरान दुकानदार मनीष.कश्यप बेटी को अकेला देखकर छेड़छाड़ करता था। आरोपहै कि एक दिन युवक बेटी को बहला फुसलाकर होटल में लेगया। वहां जबरदस्ती दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली।उसके बाद आरोपी वीडियो वायरल की धमकी देकर लगातार.दुष्कर्म करता रहा। युवती का कहना है कि आरोपी ने पुलिसमें शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी.दी। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़, दुष्कर्म और जाति सूचक.शब्द बोलने से संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज करके मामले की.जांच शुरू कर दी है।