नगर पंचायत ढकिया में एक प्रेमी को भीड़ ने दौड़कर पीटदिया, घटना से नगर में हड़कंप मच गया, अफरा तफरी कामाहौल बन गया। जनपद रामपुर के थाना टांडा निवासी युवक.का प्रेम प्रसंग नगर पंचायत ढकिया निवासी युवती से काफी.दिनों से चल रहा था,दोनों एक दूसरे के रिलेशनशिप में रह रहेथे, घटना रविवार की शाम 3:00 की है, युवक अपनी कार से.प्रेमिका को छोड़ने के लिए नगर पंचायत ढकिया आया हुआ था,
जिस पर मोहल्ले वालों ने युवक को पड़कर शक होने.पर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह जान बचाकर कार में.सवार होकर भागने लगा, भीड़ ने पीछा करना शुरू कर दिया,लगभग 2 किलो.मीटर तक भीड़ पीछा करती रही, भीड़ ने.थाने को घेरा.बंदी का प्रयास किया, लेकिन मौजूद पुलिस नेभीड़ को खदेड़ दिया, पुलिस ने डिलरा चौराहे पर पहुंच कर.युवक को भीड़ के चंगुल से किसी तरह छुडाया, थाना प्रभारीडिलारी मनोज कुमार ने बताया कि कोई तहरीर नहीं आई.है, तहरीरआने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा।