Sunday, August 10, 2025
28.7 C
Delhi
Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeBlogतेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, EPIC मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस...

तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, EPIC मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बिहार में एसआईआर को लेकर सियासत जारी है। मसौदा सूची प्रकाशित होने के बाद विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर हमला बोल रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। नोटिस में आयोग ने उस EPIC नंबर का विवरण मांगा है जिसके आधार पर उनको अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला था।

आयोग ने तेजस्वी यादव से दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में तय समयसीमा के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है। बता दें कि तेजस्वी यादव के नाम पर दो ईपीआईसी नंबर RAB0456228 और RAB2916120 मौजूद हैं। इसमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में था जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन हो गया है। ऐसे में चुनाव आयोग को संदेह है कि दूसरा नंबर फर्जी हो सकता है।

प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने लगाया था आरोप

बता दें कि 1 अगस्त को आयोग ने बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा करते हुए अपडेट वोटर लिस्ट जारी की थी। इसके बाद प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा ही नाम मतदाता सूची में नहीं है। इसके बाद आयोग ने फैक्ट चैक करते हुए बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है। वहीं प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मैंने अपना ईपीआईसी नंबर डाला था लेकिन वहां पर आईडी कार्ड नोट फाउंड आ रहा था।

आयोग को इस नंबर पर संदेह

चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो EPIC संख्या RAB2916120 को लेकर विवाद है। जांच में यह संख्या अस्तित्वहीन पाई गई है। आयोग ने कहा कि ईपीआईसी न तो आधिकारिक दस्तावेज में है और न ही वैध रिकॉर्ड उसको लेकर कोई मिल पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular