Tuesday, August 5, 2025
25.8 C
Delhi
Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeBlogयूपी की 5 बड़ी अफवाहें, रात में 6 जिलों को कैसे डरा...

यूपी की 5 बड़ी अफवाहें, रात में 6 जिलों को कैसे डरा रहे, हापुड़, मुरादाबाद, बागपत, बिजनौर की अफवाहों की सच्चाई आई सामने –

सहारनपुरः यूपी के सुर्रेबाज (अफवाह फैलाने वाले) अक्सर लोगों के बीच तरह-तरह के तरीकों से दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं. मुंहनोंचवा, मंकी मैन, सिलबट्टे वाली बुढ़िया, चोटी कटवा जैसी अफवाहें तो आपने कभी न कभी सुनी होंगी. इस बार सुर्रेबाज नया अफवाह सीरियल लेकर आए हैं. इसका नाम है रात में ड्रोन आया. छह जिलों में इसकी अफवाह तेजी से फैली. हालांकि पुलिस जब इसकी तह में पहुंची तो परत दर परत खुलती चली गई.किन जिलों में फैली अफवाहः दरअसल, रामपुर के अलावा हापुड़, मुरादाबाद, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, संभल आदि जिलों में यह अफवाह उड़ी की रात में आसमान में ड्रोन उड़ते नजर आ रहे हैं. इससे लोग दहशत में आ गए. कई गांवों में तो लोग रात में लाठी लेकर पहरा देते भी नजर आए. वहीं, कई गांवों में पुलिस को समझा.बुझाकर लोगों को शांत कराना पड़ा. लोगों के बीच तेजी से फैल रही इस अफवाह की जांच भी पुलिस ने तेजी से शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से लोगों से लगातार अपील की गई कि वे दहशत में न आएं और अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दे.सुर्रेबाजों ने क्या दिमाग लगायाः दरअसल, हाल में ही देश ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को धूल चटाई है. इस युद्ध में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. वहीं, ईरान और इजराइल युद्ध हो या फिर युक्रेन रूस युद्ध सभी जगह ड्रोन के इस्तेमाल की खबरें सामने आती रहीं. सुर्रेबाजों ने बस इसी के जरिए अफवाह फैलाने की तैयारी कर ली. रात में आसमान में लाल हरी लाइटें जगमगाने पर ग्रामीण दहशत में आ गए. कई जिलों में ये खेल शुरू हो गया. खासकर पश्चिमी यूपी के 6 जिलों में इसकी बड़ी दहशत नजर आने लगी.पुलिस ने कैसे खोलीः ग्रामीणों की दहशत को देखते ने जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे होने लगे. पता लगा कि ये कोई ड्रोन नहीं था बल्कि इसके पीछे दूसरा ही खेल चल रहा था. पुलिस ने धड़ाधड़ गिरफ्तारियां शुरू कर दीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular