मुरादाबाद में हाईटेंशन लाइन पर आए पेड़ों की छंटाईकरते वक्त बिजली विभाग के एक संविदा लाइनमैन की.दर्दनाक मौत हो गई। लाइनमैन पेड़ों की छंटाई करकेहाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने के लिए क्रेन के जरिएकरीब 25 फीट की ऊंचाई पर लटका था। तभी अचानकक्रेन का हुक टूट गया। वह उसी के सहारे लटका हुआथा। इस हादसे में लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में शफीलपुर.गांव में हुआ। इस हादसे का एक वीडियो भी सामनेआया है। अभी ये साफ नहीं है कि लाइनमैन की मौत.हाईटेंशन लाइन के करंट की वजह से हुई है या फिर क्रेन.का हुक टूटना ही इस हादसे की वजह है।माना जा रहा है कि एचटी लाइन के एकदम पास होनेकी वजह से क्रेन के हुक पर लटका लाइनमैन एचटी.लाइन से टच हो गया। बारिश की वजह से पेड़ भी गीलेहैं। ऐसे में करंट को भी हादसे की वजह माना जा रहा है।16 साल से संविदा पर काम कर रहा थाबिलारी के गांव खंडौआ का रहने वाला मनोज कुमारबिजली विभाग में पिछले करीब 16 सालों से संविदा.पर लाइन.मैन था। वह शफीलपुर बिजली.घर पर तैनातथा। जानकारी के अनुसार विभाग ने सोमवार को उसेहाईटेंशन लाइन के किनारे के पेड़ों की छंटाई करके.लाइन को दुरुस्त करने के काम पर रवाना किया था।

संविदाकर्मी लाइनमैन मनोज कुमार ।संसाधन के अभाव ने ले ली जानसंसाधनों के अभाव में मनोज कुमार क्रेन के हुक पर.लटककर पेड़ों की छंटाई का काम कर रहा था। इसी.दौरान सोमवार को सुबह करीब 10 बजे ये हादसा हुआ।ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है कि.घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारीमौके पर नहीं पहुंचा।प्रधान बोले- पुलिस से मिली जानकारी, तब परिवार को.बताया.खंडौआ के ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें.पुलिस की ओर से घटना की सूचना मिली थी। इसकेबाद उन्होंने लाइनमैन मनोज कुमार के परिजनों को.घटना की जानकारी दी। बिजली विभाग की ओर से.घटना के बारे में कोई सूचना परिजनों को नहीं दी गई।इसे लेकर ग्रामीणों और परिजनों में नाराजगी है।