मुरादाबाद महिला को दीन.दहाड़े दबोचने वालेका पुलिस एनकाउंटर, टांग में लगीगोली पुलिस से बोला अब नही.करूंगा ऐसी हरकत..पुलिस टीम द्वारा आरोपी आदिल से पुलिस को देखकर भागने काकारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसका एक महिला को छेड़.तेहुए.साथ छेडछाड व अश्लील हरकते उसके द्वारा की गई थी.वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 3 अगस्त को एक महिला के
मुरादाबाद:- मुरादाबाद जनपद के.थाना नागफनी.इलाके के डिप्टी गंज का एक वीडियो.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.जिसमे एक युवक एक बुर्का वाली महिला को.जबरन पकड़कर उसके साथ अश्लीलता कर.रहा था. जैसे ही महिला ने उसका विरोध कियातो वह वहां से भाग निकला. पुलिस ने इस.मामले में मुकदमा पंजीकृत कर इसकी तलाश.शुरू कर दी थी. इस युवक को पुलिस ने.मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार.कर लिया है. पकड़ा गया युवक आदिल पुत्र.पप्पू थाना कांठ गांव उमरी का बताया जा रहाहै. घटना के बाद से वह फरार होने की फिराकमें था. जैसे ही वह बाइक से भागने की कोशिश.कर लिया. युवक के पैर में गोली लगने की.वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहांआदिल पुलिस से आगे ऐसी हरकत न करने.की गुहार लगा रहा था.
मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया.की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से आदिल.नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया जिसका.इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस.टीम द्वारा आरोपी आदिल से पुलिस को.देखकर भागने का कारण पूछा गया तो उसनेबताया कि उसका एक महिला को छेड़ते हुए.वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 3 अगस्त को.एक महिला के साथ छेडछाड व अश्लील.हरकते उसके द्वारा की गई थी. जिसके डर सेवह पुलिस से छिपता हुआ घूम रहा था. इसके.पास से एक मोटर.साईकिल स्पलैण्डर (बिनानम्बर प्लेट) एक अवैध तमंचा 315 बोर 01खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद.किया है
