गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जबरन गर्भ निरोधक दवाई खिलाकर गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एसपी के आदेश पर सिंभावली पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब रहे कि पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाते हुए अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि उसका विवाह लगभग 9 वर्ष पूर्व थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी इरशाद के साथ हुआ था।
लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और उसको आए दिन प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बीच एक दिन उसकी तबीयत खराब होने का फायदा उठाकर जेठ दिलशाद के द्वारा जबरन रात धमका कर संबंध बनाए गए। और परिवार को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटित घटना को लेकर जब पति को बताया तो पति ने भी उसको शांत रहने के लिए डराया धमकाया।
जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको जबरन गर्भनिरोधक दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। जिसकी शिकायत उसने थाने में की लेकिन सुनवाई नहीं करने पर उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा