रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव बक्सर में शिक्षा के मंदिर के रूप में स्थित अग्रणीय संस्था इकरा पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक कि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। और स्कूली छात्राओं ने चार पंक्तियों को कोकिला स्वर गाते हुए,भाई ऐसे होते हैं भाई हंसते हैं तो हंसती है। भाई रोते हैं तो रोती हैं। बहने ऐसी होती है। गुनगुनाते हुए अपने स्कूली सहपाठी भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व (रक्षासूत्र) बहनों की रक्षा करने को लेकर भाईयो के द्वारा लिए जाने वाले संकल्प की याद दिलाई। वही इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मास्टर मुस्ताक अहमद, प्रधानाचार्य शबाना परवीन, समेत समस्त स्कूली अध्यापक अध्यापिकाओं का स्टाफ उपस्थित रहा।





