रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के द्वारा रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत रेलवे स्टेशन,रोडवेज बस स्टैंड,सार्वजनिक स्थलों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।और साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के उपरांत कड़ी चेतावनी दी गई।
बता दें कि थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांर्तगत रोडवेज बस स्टैंड का भ्रमण कर यात्रियों की कुशलता ली गई। यात्रियों की अधिकता को देखते हुए एआरएम से वार्ता कर यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त बसों का प्रबन्ध कराया गया। एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा हापुड़ रेलवे जंक्सन का भ्रमम कर स्टेशन पर बने कन्ट्रोल रूम से कैमरों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया लेकर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
