बिलारी में दो बाइकों की आमने-सामनेभिड़ंत: दंपति समेत चार लोग घायल, सभीको जिला अस्पताल रेफर किया
बिलारी के खोखड़ा गांव के पास शनिवार को दो बाइकों.की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए।घायलों में एक दंपति भी शामिल है। सभी घायलों को.पहले बिलारी सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में.हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, रजनी.पति सुमित अपनी पत्नी केसाथ बाइक पर पटवारी जिला रामपुर से बिलारी क्षेत्र में.रिश्तेदारी में आ रहे थे।
इसी दौरान शहद निवासी फैजान.पुत्र अहमद हसन, अंजुम को रिश्ते.दारी से बुलाकर.सहसपुर लौट रहे थे।खोखड़ा गांव के पास दोनों बाइकों की तेज रफ्तार मेंटक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के चालक औरपीछे बैठे दोनों सवार घायल हो गए। मौके पर मौजूदलोगों ने घायलों को तुरंत बिलारी सीएचसी पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।