Sunday, August 10, 2025
25.9 C
Delhi
Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में युवक की पिटाई का वीडियो:मजदूरी के पैसे मांगने पर झूले...

मुरादाबाद में युवक की पिटाई का वीडियो:मजदूरी के पैसे मांगने पर झूले से बांधकर.डंडों से पीटा, रेस्टोरेंट में हुई घटना

मुरादाबाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई।पिटाई के दौरान युवक को गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं।उसकी डंडे से पिटाई की गई।पिटाई के दौरान युवक चीख-पुकार करता था।गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन, वो नहीं माने और उसकी.पिटाई करते रहे। पिटाई का वीडियो बनाकर किसी शख्सने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो आरोपियोंके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।अब मामले की जांच शुरू कर दी है।

मजदूरी मांगने पर रेस्टोरेंट में झूले से बांधकर पिटाईमुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके के रहने वाले संजू(22 साल) पुत्र सुनील ने पुलिस को दी तहरीर में बतायाहै कि, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वो अपनी मजदूरी के.पैसे लेने हवाई अड्डा रेस्टोरेंट गया था।वहां पर यशपाल पुत्र सोमपाल और धीरज पुत्र.किरनपाल निवासी मूंढापांडे ने उसे बंधक बनाकर पार्कमें स्थित झूले से बांध दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से.बुरी तरह मारा-पीटा। आरोपियों ने उसके गुप्तांग के.साथ छेड़छाड़ भी की।

गला दबाकर जान से मारने की.कोशिश की।पीड़ित बोला-पीटने वालों ने ही बनाकर वायरल किया.वीडियो-पीड़ित संजू ने बताया कि वह किसी तरह अपनी.जान बचाकर वहां से भागा और पुलिस को घटना कीजानकारी दी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकावीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरलकर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से.मारने की धमकी दी है।पिटाई करने वाले गिरफ्तार.पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफरिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी मूंढापांडे राजीव सिंह ने बताया कि पीड़ित.संजू की तहरीर के आधार पर दो आरोपी यशपाल औरधीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तारकर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनीकार्रवाई की जा रही है। आरोपी यशपाल और धीरज थाना मूंढापांडे इलाके.के रहने वाले हैं। वो थाना मूंढापांडे के दलपतपुर स्थित.हवाई अड्डा रेस्टोरेंट में झूला संचालक हैं। जबकि, पीड़ित.संजू भी मूंढापांडे का रहने वाला है और मजदूरी करता.है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular