रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
वीडियो वायरल होते ही हापुड़ पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज छविराम ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेने के साथ विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए 5000 रुपए का चालान किया गया है। वही इस मामले को लेकर ट्रैफिक इंचार्ज छविराम का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का उल्लंघन किसी के भी द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून सबके लिए बराबर।
हापुड़/हापुड़ पुलिस के यातायात प्रभारी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर खनन अधिकारी की गाड़ी पर की बड़ी कार्यवाही करते हुए₹5000 का किया चालान।
बता दे कि खनन अधिकारी सिंभावली थाना क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन पर सीज करने की कार्यवाही करने के लिए आए थे। जिनकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। और उनकी बुलोरो गाड़ी पर नंबर प्लेट मानक के अनुसार लगी हुई नहीं थी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।