रिपोर्टर भूपेंद्रवर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी एवं क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया के द्वारा अपनी समर्थक टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त खादर क्षेत्र के गांव का दौरा कर मरीज की जांच कर दवाइयां दी गई। और साथ ही गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण कराया गया।
वही इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल पूछने के उपरांत कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। साथ ही डीएम अभिषेक पांडे के निर्देशपर एसडीएम श्रीराम यादव के निर्देशन में राजस्व विभाग लेखपालों की टीम भी लगातार द्वारा पीड़ितों को खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है।