10 वारंटियों को किया गिरफ्तार.थाना डिलारी। रविवार की रात को पुलिस ने वांरटियों के.खिलाफ गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। थाना.प्रभारी.निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया इस अभियान केतहत डिलारी निवासी हसनैन, गांव गक्खरपुर निवासी.नूरहसन, चटकाली निवासी नरेश, काजीपुरा निवासीभूरा, फईम व फुरसत गांव जटपुरा निवासी जीतराज,करनपुर गांव निवासी शम्भू एंव सुलतानपुर मुण्डा.निवासी अरविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिसने गिरफ्तार किए सभी वारंटियों को संबंधित कोर्ट में.पेश किया।




