पाकबड़ा नगर पंचायत के तीनस.भासदों ने थामा बसपा का दामन.पाकबड़ा नगर पंचायत के वार्ड 2 के बंटी सिंह जाटव और वार्ड18 के महोम्मद सफी सैफी ने अपने समर्थकों के साथ बसपामें शामिल हुए। यह बैठक नगर उपाध्यक्ष संजीव कुमार केआवास पर हुई, जहां बसपा जिलाध्यक्ष…पाकबड़ा नगर पंचायत वार्ड 2 बंटी सिंह जाटव और बार्ड नंबर18 महोम्मद सफी सैफी, अख्तर हुसैन (पूर्व सभासद), अपनेसमर्थकों के साथ थामा बसपा का दामन थाम लिया। सोमवारको संजीव कुमार नगर उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाकबड़ा केआवास पर एक मीटिंग के दौरान यह लोग शामिल हुए।
बसपा.जिलाध्यक्ष निर्मल सागर ने बताया कि कांठ विधानसभा कीनगर पंचायत पाकबड़ा में बूथ कमेटीयों का गठन किया गया।इस दौरान तीन सभासदों ने बहुजन समाज पार्टी के सदस्यग्रहण की। वक्ताओं ने कहा कि आगामी 2027 में बसपा की.सरकार बनेगी। बैठक में अमर सिंह, शकील अहमद, करतार.सिंह, जितेन्द्र जाटव, धर्मवीर सिंह, ठेकेदार, सतेंद्र सिंह,अरविन्द रवि रुहेला, विवेक कुमार, सतेंद्र कुमार, शुसांक सिंहआदि उपस्थित रहे।




