Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogभोजपुर के रानीनागल में महिला को.पीटकर घर से निकाला

भोजपुर के रानीनागल में महिला को.पीटकर घर से निकाला

भोजपुर के रानी.नागल में महिला को.पीटकर घर से निकाला.गांव रानी.नागल की महिला सरताज जहां ने थाना भोजपुर.पुलिस को.बताया कि 8 अगस्त को पति इंतजार हुसैन से रुपये मांगने.पर विवाद हुआ। पति और परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे.लाठी-डंडों से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।….थाना क्षेत्र के गांव रानीनागल निवासी महिला सरताज जहां ने.थाना भोजपुर.पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आठ अगस्त को.किसी काम के लिए पति इंतजार हुसैन से रुपये मांग रही थी।इसी बीच घर के अन्य परिजन भी मौके पर आ गए और रुपयेनहीं देने की बात पति से कही।

इसी बात को लेकर घर मेंविवाद हो गया। पति इंतजार, शेबू, फुरकान, नगमा, गुलिस्ता,इमरान, फैनुद, कायम ने मिलकर पीड़िता को लाठी-डंडों सेपीट दिया गया। इतना ही नहीं रात को घर से बाहर निकालदिया। महिला ने बताया कि उसे गुम चोट आई हैं। पति अबमुझे घर में रखने से भी मना कर रहा है।थाना.भोजपुर पुलिस ने पति सहित आठ परिजनों के खिलाफ मुकदमा.दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now