सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में.फरार चल रहे दो आरोपियों पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपियों ने.बीते 5 अगस्त को युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमलाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले के एकआरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है। थाना सिविल लाइंस के.अगवानपुर चौकी क्षेत्र के शेरुआ चौराहा निवासी विनय.कुमार.मारने 7 अगस्त को गांव के ही सतेंद्र व अजीत और छजैट के गांव.मुंडाला निवासी नवनीत के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला.समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था।
दर्ज रिपोर्ट में विनय ने बताया कि दुकान के सामने का पानी.निकालने को लेकर सतेंद्र से उसका विवाद हुआ था। इसीरंजिश में 5 अगस्त को सत्येंद्र, उसके साथी अजीत और.छजलैट के गांव मुंडाला निवासी नवनीत ने उसे सतेंद्र की.दुकान पर बुलाया। वहां आरोपियों ने मारपीट कर धारदार.हथियार से विनय के ऊपर हमला कर जान से मारने की.कोशिश की। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया.कि इस मामले में एक आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार.कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य दो आरोपी अजीतऔर नवनीत वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं।एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों की गिरफ्तारी कराने याउन.के बारे में सूचना देने वाले को 15-15 हजार रुपये देने की.घोषणा की है। आरोपी को पकड़वाने वाले का नाम भी पुलिस.गोपनीय रखेगी।




