थाना मैनाठेर इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह को ग्रह मंत्रालय व डीजी की तरफ से दो – दो पदक देकर सम्मानित किया गया । मुरादाबाद l जिला पुलिस को गर्व करने बाली बात यह की मैनाठेर थाने प्रभारी निरीक्षक किरण पाल सिंह को उनके बेहतर सेवा के लिए उन्हे ग्रहमंत्रालय के उतक्रष्ट सेवा पदक के साथ डीजी की ओर से शोर्य के आधार पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया । इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह वर्ष 2013 में बतौर दरोगा पुलिस सेवा में आए थे । मूल रूप से अलीगढ़ के अतरौली स्थित राजमार्गपुर निवासी किरण पाल सिंह विजनौर के हलदीपुर थाने मे तैनाती के दौरान साल 2021 मे इंस्पेक्टर पद प्रोन्नत हुए ।
अब वर्तमान मे थाना मैनाठेर मे ईमानदारी और कर्तव्य से का पालन करते हुए सेवा दे रहे है । सभी वर्ग एवं धर्मों के नागरिकों लेकर सुरक्षा प्रदान कर रहे है । बेहतर सेवा के लिए डीजी राजीव सभारवाल (वर्तमान में एडीजी पुलिस अकादमी ) समेत 36 पुलिस कर्मियों 79 वैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए । मूल रूप से नई दिल्ली निवासी 1993 बैंच के आईपीएस अफसर राजीव सभरवाल को सेवा अभिलेख के आधार पर ग्रह मंत्रालय ने उतक्रष्ट सेवा पदक से नवाजा गया । @moradabadpolice @dgpup @Uppolice




