संभल के फुलसिंघा में चेहल्लुम के जुलूस के दाैरान जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन युवक झुलस गए। अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दो युवकों का उपचार जारी है।
संभल में युवक की माैत के बाद विलाप करते परिजन – फोटो हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र गांव फुलसिंघा में चेहल्लुम के जुलूस में शामिल जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से उतरे करंट की चपेट में आकर कासिम (22) पुत्र फारुक की मौके पर ही मौत जबकि सज्जाद अली और सलीम झुलस गए। दोनों का संभल के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।गांव फुलसिंघा निवासी फारुक ने बताया कि बृहस्पतिवार रात गांव में लोग चेहल्लुम का जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जेनरेटर लेकर लोग खड़ंजे पर पहुंचे तो वहां रास्ता खराब था। उस रास्ते में गड्ढा होने की वजह से जेनरेटर लड़खड़ाकर उल्टा हो गया। इससे जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट होने से करंट उतर आया।
इसकी चपेट में आने से कासिम, सलीम और सज्जाद अली झुलस गए। परिजन और अन्य लोग झुलसे तीनों युवकों को संभल अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने कासिम को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों युवकों का उपचार चल रहा है। बताया कि कासिम का रिश्ता तय हो गया था, कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंची और जांच पड़ताल की। परिजनों ने कासिम का शव का पोस्टमार्टम कराने का इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।




