उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत शहर में अलग-अलग रूट और बसों की एंट्री पॉइंट तय किए गए हैं। पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती करके इस व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन यानी 16 अगस्त को भारी वाहनों की नो-एंट्री सुबह छह बजे से रात दो बजे तक पूरी तरह लागू रहेगी। सामान्य दिनों में यह रोक सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक रहती है।
कांठ रोड से आने वाली रोडवेज बसें केवल विवेकानंद तिराहे तक जाएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी।बिलारी, संभल और दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज और निजी बसें टीपीनगर तक सीमित रहेंगी।ठाकुरद्वारा, काशीपुर, स्वार और टांडा रोड से आने वाली बसें काशीपुर तिराहा तक जाएंगी।रामपुर और बरेली की ओर से आने वाली बसें हनुमान मूर्ति तिराहा तक ही रूट सीमित रहेगी।एसपी यातायात ने बताया कि रूट डायवर्जन के सख्ती से पालन कराने के लिए शहर के सभी मुख्य एंट्री पॉइंटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
साथ ही ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए अतिरिक्त वाहन और ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ रखा गया है।पुलिस ने सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और भारी वाहनों से संबंधित निर्देशों का पालन करें। इसके अलावा, वाहन चालक और रोडवेज बस ऑपरेटर समय पर रूट डायवर्जन की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।




