युवक.को देशी शराब के साथ पकड़ा15 अगस्त को चौकी पुलिस ने एक युवक को 18 पव्वे केसाथ पकड़ा। युवक गन्ना सेंटर पर शराब बेच रहा था। चौकी.प्रभारी उचित कुमार ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और.मल्हपुर चौराहे पर आरोपी को गिरफ्तार किया।…
15 अगस्त को एक युवक को चौकी पुलिस ने 18 पव्वे केसाथ पकड़ लिया। छजलैट थाने की चौकी प्रभारी उचितकुमार ने बताया की वह 15 अगस्त पर क्षेत्र के गश्त कर रहेथे। इसी बीच सूचना मिली की एक युवक गन्ना सेंटर पर शराब.बेच रहा है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मल्हपुर.चौराहे के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का कट्टा.लेकर खड़ा था। पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने अपना.नाम पीतम पुत्र हीरा सिंह निवासी चंगेरी बताया।




