मुरादाबाद में उत्तराखंड के कालाढूंगी निवासी कैलाशसती और उसके बेटे गौरव सती को धोखाधड़ी के मामले.में गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेशकरने के बाद जेल भेज दिया गयामुरादाबाद निवासी.बिल्डर कुलदीप कत्याल ने 3 जून 2023 को गौरवसती, कैलाश सती, विकास वाधवा और पारुल सिंह केखिलाफ केस दर्ज कराया था।आरोपियों ने कुलदीप कत्याल को नैनीताल के कालाढूगी.स्थित गेबुआ खास में एक फार्म हाउस के बारे में बतायाऔर उन्हें फार्म हाउस दिखाने ले गए।
आरोप है कि.आरोपियों ने 250-250 गज के चार प्लॉट का सौदा 20लाख रुपए में तय किया।आरोप है कि कुलदीप कत्याल ने 20 लाख रुपए अदा.कर दिए, लेकिन जब उन्होंने बैनामा चेक किया तो पताचला कि प्लॉट और फार्म हाउस में कैलाश और गौरव के.नाम ही नहीं हैं।जब पीड़ित ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी धमकी देनेलगे। इसी तरह का केस आरटीआई एक्टिविस्ट पवनअग्रवाल ने भी अपनी मां की ओर से मझोला थाने
में दर्ज कराया था।एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि.शनिवार को मझोला थाने की पुलिस ने उत्तराखंड के.नैनीताल जिले के कालाढूगी निवासी कैलाश सती और गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दियाहै।आरोपियों की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल.की गई, जिस पर सुनवाई कल यानी 18 अगस्त कोहोगी। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM)मुरादाबाद द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे । शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण सुनवाई रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष हुई।




