जनपद हापुड़/आम के फलदार वृक्षों का कट्टान करने वाले लकड़ी माफिया के विरुद्ध होगी सख़्त से सख़्त कार्यवाही/वन रेंजर करण सिंह
गढ़मुक्तेश्वर तहसील के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें वन विभाग एवं प्रशासनिक कार्यवाही का जरा भी नहीं खौफ बहुत बड़े पैमाने पर आम के हरे फलदार वृक्षों का कटान जारी है।बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र पहले से ही आम के हरे फलदार वृक्षों का कटान करने को लेकर सुर्खियों में रहता है। जिसके चलते इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही की गई है। लेकिन अब इस गोरख धंधे में कुछ कथित पत्रकार भी राष्ट्र के चौथे स्तंभ की स्टैम्प का दुरुपयोग करने को लेकर सुर्खियों में आ रहे हैं।सूत्रों की माने तो इस हरे फलदार आम के वृक्षों का कटान करने के गोरख धंधे को कुछ कथित पत्रकारों के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते अंजाम देने की बात क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है। जिसको लेकर वन रेंजर करण सिंह ने एक दिन पूर्व हुए लकड़ी कटान के मामले में गहनता से संज्ञान लेते हुए अपनी वन विभाग की टीम के साथ आम के हरे फलदार वृक्षों के कटान की जांच शुरू कर दी है। और जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। और उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा