बेकाबू कार ने बाइक सवार भाइयों को.रौंदा, एक की मौतक्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को जोरदार.टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया।उपचार के दौरान एक की अस्पताल में मौत
कांठ, संवाददाता। कांठ रोड पर शुक्रवार की शाम एक बेकाबूकार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस हादसेमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरानएक भाई की अस्पताल में मौत हो गई। थाना पुलिस ने मृतकके शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबादभेज दिया है। अज्ञात कार के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बिजनौर के थाना.स्योहारा के किवाड़ निवासी ऊदल सिंह बड़े भाई टीकारामके साथ बाइक पर शुक्रवार की शाम ऊमरी कलां की ओर सेअपने गांव की ओर जा रहे थे।ऊमरी में ही कांठ रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास कांठ कीओर से तेज गति से आ रही कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर.मारी। इसके बाद दोनों भाइयों की बाइक में टक्कर मारकर.गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिएमुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ऊदल के कमचोट लगी, लेकिन टीकाराम 48 साल बाइक चला रहा था। वहअधिक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना कांठ पुलिस नेभाई उदल सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक.के खिलाफ केस दर्ज किया है।




