रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में युवक आरिश के द्वारा आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़। आपको बता दें कि युवक आरिश की आत्महत्या को मां के द्वारा मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त 2025 को थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी।
जिसमें पीड़िता मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर सभी बिंदुओं पर मामले की जांच शुरू करदी है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मनोज बालियान का कहना है कि मृतक युवक की पीड़िता मां की तहरीर के आधार पर मृतक आरिश की पत्नी को हिरासत में लेकर सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




