रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव होशियारपुर गढी में एक विशालकाय अजगर के द्वारा गीदड़ को अपना निवाला बनाते समय ग्रामीणों के देखते ही होश उड़ गए। उन्होंने आनंन- फानन में कड़ी मशक्कत के बाद गीदड़ को अजगर के चुंगल से छुड़ाने पर गीदड़ की हुई मौत से मचा हड़कंप।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढी निवासी सोनू पुत्र मूले बिसला के ईख के खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण ने देखा कि अजगर ने गीदड़ को अपने मुंह में बुरी तरह से जकड़ रखा है।जिसको ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए कड़ी मुस्क्कत से गीदड़ को बचाया। लेकिन गीदड़ को छूटने के उपरांत उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को देने के उपरांत भी वन विभाग का कोई कर्मचारी घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा है।




