रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा, जन सेवा भारत न्यूज़ स्टेट हेड उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद/गाजियाबाद कवि नगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात महिला दरोगा कि बीती रात्रि ड्यूटी करके स्कूटी से घर जाते समय सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम।
आपको बता दें कि कवि नगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा बीती रात्रि ड्यूटी करके स्कूटी से सवार होकर अपने घर जा रही थी। अचानक कुत्ते के सामने आने पर कुत्ते को बचाने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला दरोगा रिचा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनंन-फानन में सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने 23 वर्षीय महिला दरोगा रिचा शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
वही इस मामले को लेकर एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया कि कवि नगर थाने की शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा 2023 बैच मे पुलिस में भर्ती हुई थी। जो कि कानपुर की रहने वाली है मृतक महिला दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पीड़ित परिजनों को सूचना दे दी गई है। सड़क हादसे में हुई बेटी की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया।




