
मुरादाबाद में एक नाबालिक लड़की को बरेली का युवक.बहला-फुसलाकर ले गया। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गयाहै।मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक किशोरीको अगवा किए जाने का मामला सामने आया है।पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने बरेली निवासी.युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया हैऔर किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गएहैं।सुबह के समय गायब हुई बेटीथाना सिविल लाइन क्षेत्र की रेलवे नॉर्थ कॉलोनी निवासी.महिला ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त 2025को सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी बेटीअचानक घर से लापता हो गई। उन्होंने आरोप लगाया
कि बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सिदपुरी,मोहल्ला धर्मशाला निवासी अनवर हुसैन उर्फ अबरार.हुसैन उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेगया।
पीड़िता की मां ने लगाई गुहारपीड़िता की उम्र 18 वर्ष 3 माह 26 दिन बताई जा रहीहै। मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि आरोपी.उनकी बेटी को जबरन साथ ले गया है और अब तक.उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस सेगुहार लगाई कि आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की.जाएऔर उनकी बेटी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस.लाया जाए।पुलिस ने दर्ज किया केसथाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने.बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी अनवरहुसैन उर्फ अबरार हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करलिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिशदे रही है।पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द हीकिशोरी को बरामद कर सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा.जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी सेआगे बढ़ाई जा रही है।




