
कुंदरकी में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी के.प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने बीजेपी सरकार को आड़ेहाथों लिया। उन्होंने पेपर लीक और बेरोजगारी के मुद्देको प्रमुखता से उठाया ।श्यामलाल ने बीजेपी पर पेपर लीक के आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती समेत अन्य विभागों में.नौकरी के लिए यादवों का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने.बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा किएक भी युवा को कलेक्टर या सिपाही नहीं बना पा रहेहैं।लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र करते हुए उन्होंनेकहा कि बीजेपी ने PDA वर्ग के मतदाताओं को रोका।कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं। फिर भी गठबंधन नेकई सीटें जीतीं। उन्होंने कहा कि जिन्हें वोट डालने सेरोका गया, वे अभी भी नाराज हैं।2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर श्यामलाल नेकहा कि समाजवादी पार्टी हर स्थिति में चुनाव लड़ेगीऔर सरकार बनाएगी। उन्होंने किसानों की समस्याओंको भी उठाया। कहा कि बीजेपी शासन में किसान.परेशान हैं। नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। यहीकारण 2027 में सत्ता परिवर्तन का आधार बनेंगे।कुंदरकी की जनसभा से स्पष्ट हुआ कि समाजवादी पार्टी.निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है। श्यामलाल ने पेपर.लीक, PDA वर्ग के साथ व्यवहार और बेरोजगारी के.मुद्दों पर बीजेपी को घेरा।




