Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogपुश्तैनी मकान से निकालने पर पीड़ित ने भाई और उसके सहयोगियों सहित...

पुश्तैनी मकान से निकालने पर पीड़ित ने भाई और उसके सहयोगियों सहित आठ लोगों पर कराया मुकदमा दर्ज


रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सिखेड़ा निवासी एक युवक ने अपने भाई व उसके साथियों पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आठ नामदर्ज लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिसमें पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।


बता दें कि


सिखेड़ा गांव के कादिर ने बताया कि भाई शेरुद्दीन काफी समय से हापुड़ में मकान बनाकर रह रहा है। माता-पिता की मौत के बाद उसका उठना बैठना दबंग किस्म के लोगों के साथ हो गया। आरोप है कि भाई पुश्तैनी मकान से जबरदस्ती निकाल कर भागना चाहता है। वह आठ अगस्त को अपने साथियों इमरान, रिहान, उस्मान, रुखसार, मुनीजा, अफरोज और काशिफा के साथ आया। और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। आरोपित झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now