थाना.भोजपुर.सिरसवा.दोराहा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले युवकको पकड़ा भेजा जेलएक महिला ने थाना प्रभारी को शिकायत की कि उसकी बेटी.को एक युवक ने गुटखा मंगाने के बहाने रोका और फिर उसे.खींचकर ले गया। आरोपी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला.की तहरीर पर मामला दर्ज किया और मुखबिर की
थाना भोजपुर.सिरसवा.दोराहा.क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाना प्रभारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया था वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बादअपनी बेटी के साथ लौट रही थी। रास्ते में एक युवक ने गुटखाने.मंगाने के बहाने बेटी को रोक लिया। इसके बाद आरोपी बेटी.को खींचकर अपने साथ ले गया और उसने दुष्कर्म किया।पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले कीजांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म.करने वाले युवक को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।दुष्कर्म करने वाले युवक अनस का मेडिकल आदि कराकर.न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।




