
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में लखनऊ-दिल्लीःहाईवे पर सोमवार की शाम किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहा 14 वर्षीयःकिशोर की मौत हो गई, जबकि उसकी मौसी घायल होगईं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना मूंढापांडे निवासी रिंकू दिल्ली में नौकरी करता है।उसकी साली रोशनी उसके घर रह रही है। रिंकू के ससुरःरामपुर जिले के ज्वाला नगर निवासी गंगाराम हैं औरःसास की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी।सोमवार की शाम छह बजे रोशनी रिंकू के बेटे देव केःसाथ बाइक से अपनी बहन गीता के घर मिलक मनकराजा रही थी। मनकरा मोड़ के पास किसी वाहन ने बाइकमें टक्कर मार दी। इस हादसे में देव की मौके पर ही मौतःहो गई, जबकि रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोशनी को मूंढापांडेःसीएचसी भिजवाया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। थाना मुंढापांडे प्रभारीनिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलनेःपर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।




