Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद सिपाही की बीमारी से मौत,अधिकारियों ने नम आंखों से दी अंतिम.विदाई

मुरादाबाद सिपाही की बीमारी से मौत,अधिकारियों ने नम आंखों से दी अंतिम.विदाई

सिपाही की बीमारी से मौत,अधिकारियों ने नम आंखों से दी अंतिमःविदाई.पुलिसःकर्मी हरी सिंह की मंगलवार सुबह निजी अस्पताल मेंःउपचार के दौरान मौत हो गई। 28 वर्षीय हरी सिंह बुलंदशहरजिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे । वे काफी समय से

थानाःपाकबड़ा में तैनात सिपाही हरी सिंह की मंगलवार सुबह.निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिसः लाइन में एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य अधिकारियोंऔर पुलिसकर्मियों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। सिपाही की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बुलंदशहरःजिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव सेहतपुर बैरी निवासीहरी सिंह (28) यूपी पुलिस के 2018 बैच के सिपाही थे।उनकी तैनाती पाकबड़ा थाने में चल रही थी। परिवार में पत्नीः प्रीति, पिता गौर सिंह, मां कोका देवी और दो भाई हरपालसिंह और हरवीर सिंह हैं। बताया कि हरी सिंह काफी समय से.बीमार चल रहे थे।

उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर मंगलवार को दिल्लीरोड पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान हरी सिंह ने दम तोड़दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मुरादाबाद पहुंच गए।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है।बाद में सिपाही हरी सिंह का शव पुलिस लाइन में ले जायागया, जहां एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवरआकाश सिंह, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओकटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहियासमेत अन्य पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों ने पुष्पांजलिअर्पित कर सलामी दी। बाद में पुलिस अधिकारियों ने पार्थिवशरीर को कंधा देकर वाहन में रखवाया कर बुलंदहशर केलिए रवाना कराया। इस दौरान रोते बिलखते परिजनों कोःएसएसपी सतपाल अंतिल ने सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now