रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने नेशनल हाईवे 24 पर आर॰के फार्म हाउस के निकट बाइक सवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सड़क हादसे में घायल हो गया। और मां की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बक्सर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र प्यारेलाल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। जिसके चलते वह अपनी मां मिथिलेश के साथ बाइक से सवार होकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह एन एच-24 आरके फार्म हाउस के पास पहुंचा।
तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कांस्टेबल प्रवेश और उसकी मां मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में राहगीरों के द्वारा हापुड़ के देवनदी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर हापुड़ के देवनदनी अस्पताल पहुंची सिभावली पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।




