Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद : सराफ से लगवाया सट्टा.. 1.11 करोड़ का सोना हड़पा, भाजपा...

मुरादाबाद : सराफ से लगवाया सट्टा.. 1.11 करोड़ का सोना हड़पा, भाजपा नेता समेत तीन लोगों पर केस, महिला को दी धमकी

मुरादाबाद में एमसीएक्स डिब्बा ट्रेडिंग के नाम पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह पर केस दर्ज हुआ है। सराफ परिवार ने आरोप लगाया कि भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों ने उनके परिवार से 1.23 किलो.ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए है। पुलिस ने सराफ के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता समेत तीन पर केस – फोटो :

मुरादाबाद में आईपीएल की तर्ज पर एमसीएक्स में सट्टा लगवाने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि सराफ से पहले एमसीएक्स में सट्टा लगवाया फिर उनसे और उनके परिवार से 1.23 किलोग्राम सोना (करीब 1.11 करोड़ रुपये) और 562 चांदी के सिक्के हड़प लिए। कोतवाली पुलिस ने सराफ के भाई की तहरीर पर भाजपा युवा मोर्चा दीवान का बाजार के मंडल अध्यक्ष अर्पित भटनागर उर्फ विभोर भटनागर समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।कोतवाली के चौराहा गली निवासी सराफ नीरज रस्तोगी ने कोतवाली में मुगलपुरा के मोहल्ला कानून गोयान निवासी दीपक रस्तोगी, नागफनी के दीवान का बाजार निवासी विभोर भटनागर और कोतवाली के मंडी बांस मोहल्ला जिलाल स्ट्रीट निवासी रूपेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया है कि वह दीनदयाल नगर निवासी अपने भाई कपिल रस्तोगी के साथ एनकेएस ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड नाम से सोने-चांदी के जेवर की दुकान चलाते हैं। नीरज ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी एमसीएक्स डिब्बा ट्रेडिंग का गिरोह चलाते हैं।एमसीएक्स में सट्टा लगवाकर फंसा लियानीरज का कहना है कि तीनों ने उनके भाई कपिल रस्तोगी से एमसीएक्स में सट्टा लगवाकर फंसा लिया। आरोपियों ने कपिल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। आए दिन आरोपी उसके भाई को रास्ते में घेरकर धमकाते और उसे रकम की मांग करते थे।आरोप है कि उससे सोने-चांदी के जेवर लेते रहे। पीड़ित इनकी बात नहीं मानता तो हत्या करने की धमकी देते थे। कपिल ने परिवार की बिना जानकारी के दुकान के गहने दे दिए। विभोर ने धोखे से हमारे परिवार के 627 ग्राम सोने के जेवर और 562 चांदी के सिक्के ले लिए।1.23 किलोग्राम सोने के जेवर और 562 चांदी के सिक्के हड़पनीरज का कहना है कि उन्होंने 12 फरवरी 2025 को विभोर को 412 ग्राम सोने के जेवर बेचे थे जिसका करीब 35 लाख रुपये का भुगतान विभोर ने नहीं किया। कपिल ने इसकी जानकारी अपने भाई नीरज को नहीं दी। इसके अलावा आरोपी विभोर ने नीरज की पत्नी से भी 200 ग्राम सोने के जेवर हड़प लिए।नीरज का कहना है कि तीनों अब तक उनके परिवार से 1.23 किलोग्राम सोने के जेवर और 562 चांदी के सिक्के हड़प चुके है। वापस मांगने पर आरोपी धमकियां दे रहे हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।दोनों चेक बाउंस हुए कपिल रस्तोगी ने मुझे 15-15 लाख रुपये के दो चेक किए थे। दोनों चेक बाउंस हो गए हैं। कोर्ट में यह मामला चल रहा है। इससे बेचने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया है। इससे पहले भी दोनों भाई मेरे खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। हर जगह से जांच हो चुकी है। जांच में मेरे ऊपर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच करेगी को सच सामने आ जाएगा। – विभोर भटनागर, मंडल अध्यक्ष, दीवान का बाजार, भाजयुमोचेक में रकम भरने का आरोपसराफ नीरज रस्तोगी ने दर्ज कराए केस में बताया कि विभोर भटनागर ने सिक्योरिटी के तौर पर दो ब्लैंक चेक लिए थे। आरोप है कि विभोर ने इन चेकों पर 15-15 लाख की राशि भरकर बैंक में लगाकर हमें झूठा साबित करने की कोशिश की जबकि कपिल पर विभोर के केवल डेढ़ लाख रुपये थे जिसका पूरा भुगतान कर दिया गया था।चार दिन के लिए गायब हो गए थे कपिल रस्तोगीनीरज ने बताया कि लगातार उत्पीड़न और दबाव के कारण 17 मार्च 2025 को कपिल लापता हो गए थे। चार दिन बाद वह घर आए थे। इस मामले में मुगलपुरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी। घर लौटने पर कपिल ने अपने परिवार को बताया था कि वह तीन लोगों के उत्पीड़न से परेशान होकर गायब हुए थे।ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी मुरादाबाद कोतवाली में दर्ज किए गए केस में नीरज रस्तोगी ने दावा किया है कि 17 मार्च 2025 को विभोर ने उनकी पत्नी को ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी। इससे पहले आरोपी उनकी पत्नी से 200 ग्राम के जेवर भी हड़प चुका है।मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचे दोनों भाईनीरज और उनके भाई कपिल ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर पिछले चार माह से थाने चौकी के चक्कर लगा रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही थी। नीरज का दावा है कि वह चार बार लखनऊ में पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री दरबार में भी प्रार्थनापत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now