Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद UP: अब मुस्लिम बैंड वाले फंसे नाम के फेर में... हटाने...

मुरादाबाद UP: अब मुस्लिम बैंड वाले फंसे नाम के फेर में… हटाने होंगे हिंदू देवी-देवताओं के नाम, पुलिस ने दिया ये फरमान

मुस्लिम बैंडबाजे वालों को हिंदू देवी-देवताओं के नाम हटाने होंगे। ढाबे और रेस्टोरेंट के बाद अब बैंडबाजे पर भी अपनी पहचान दर्शानी होगी। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मुरादाबाद पुलिस हरकत में आई है।

मुरादाबाद में बैंड वालों को नाम बदलने का फरमान – फोटो : AI

मुरादाबाद में ढाबे, रेस्टोरेंट के बाद अब मुस्लिमों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंडबाजों का संचालन करने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इस मामले की शिकायत पहुंची तो जिले की पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार को एसपी सिटी ने बैंडबाजा संचालकों को तलब कर लिया। मुस्लिम संचालकों से कहा गया है कि वह बैंडबाजे के नाम बदल लें। इस पर सभी संचालकों ने नाम बदलने का आश्वासन दिया है।

पाकबड़ा निवासी अधिवक्ता शेबी शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के लोग बैंडबाजे का व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन यह लोग देवी-देवताओं के नाम पर बैंडबाजे का संचालन कर रहे है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने तुरंत नाम हटवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची तो जिले का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बैंडबाजों के संचालकों को मंगलवार की दोपहर अपने कार्यालय में बुला लिया। तुरंत हटाएं बैंडबाजे से हिंदू देवी-देवताओं के नामउन्होंने बैठक में सभी को निर्देश दिए कि वह अपने बैंडबाजे से हिंदू देवी-देवताओं के नाम तुरंत हटाएं। बैंडबाजा संचालकों ने भी हिंदू देवी-देवताओं के नाम बैंड से हटाने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि बैंडबाजा संचालक देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को सभी को बुलाकर निर्देश दिए गए हैं कि वह देवी-देवताओं के नाम हटा लें। सभी ने नाम हटवाने की बात कही है।- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटीकांवड़ यात्रा के दौरान उठा था ढाबों-रेस्टोरेंट के नाम का मुद्दाकांवड़ यात्रा के दौरान होटल-ढाबों के नाम चर्चा में आए थे। इसमें ढाबा संचालक मुस्लिम थे लेकिन उनके ढाबों के नाम हिंदू थे। मुरादाबाद में हाईवे पर एक ढाबे के नाम को लेकर विवाद भी हुआ था। इसके अलावा यूपी के दूसरे जिलों में कई ढाबों पर हंगामा और नारेबाजी की गई थी।हिंदू देवी-देवताओं के नाम से 20 मुस्लिम संचालित कर रहे बैंडबाजाःमुरादाबाद जिले में पांच सौ से ज्यादा बैंडबाजे हैं। सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में अधिवक्ता ने दावा किया है कि जिले में 15 से 20 ऐसे मुस्लिम हैं जिन्होंने बैंडबाजे का नाम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखा है। इन नामों पर ही बैंडबाजे का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now