कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम सीलपुर में चोरों ने देवरिया जिला जज के स्टेनो राजेश कुमार के घर का ताला तोड़कर करीब दस लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, कपड़े और तांबे-पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। राजेश 15 अगस्त की रात घर में एक कमरे में सो रहे थे, तभी चोर दो छोटे बॉक्स और भारी बर्तन उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी की वारदात(
कुंदरकी के गांव में स्थित देवरिया जिला जज के स्टेनो राजेश कुमार के मकान के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के आभूषण समेत दस लाख का समाान चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम सीलपुर निवासी राजेश कुमार वर्तमान में देवरिया जिला जज के स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं।इन दिनों राजेश छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम सीलपुर में पैतृक आवास पर आए हैं। राजेश कुमार के अनुसार 15 अगस्त की रात वह अपने मकान के दरवाजे में ताला लगाकर एक कमरे में सो रहे थे। देर रात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस आए।
कमरे में रखे छोटे बॉक्स में कुछ साड़ियां, आठ तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, शादी का लहंगा और अन्य कुछ कपड़े थे। दूसरे छोटे बॉक्स में दो तोला सोना, 50 हजार और कुछ साड़ियां थीं। बड़े बॉक्स में तांबे और पीतल के बर्तन थे जिनका वजन करीब 80 किलोग्राम था।छोटे दो बाॅक्सों को चोर अपने साथ ले गए तथा बड़े बॉक्स से तांबे पीतल के बर्तन भी ले गए। 16 अगस्त की सुबह चोरी की घटना का पता चल सका तो चोर सभी तरह से सामान ले जा चुके थे, जब पड़ोस के खेत में जाकर देखा तो छोटा बॉक्स पड़ा मिला जिसको सभी सामान गायब था।सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।




