जनपद हापुड़/एडिशनल एसपी ने गांव दतियाना में प्राचीन भूतेश्वर लाल शिव मंदिर पर शिव रात्रि पर्व पर जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा की दृष्टिगत गहनता से निरीक्षण कर संबंधित को दिए दिशा निर्देश
सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव दतियाना में स्थित प्राचीन भूतेश्वर लाल शिव मंदिर पर 8 मार्च को शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक करने के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिगत एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल के द्वारा पुजारी और ग्रामीणों के साथ गहनता से विचार विमर्श कर संबंधित को दिए सख्त दिशा निर्देश।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव दतियाना में स्थित प्राचीन भूतेश्वर लाल शिव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष सावन माह और फागुन माह में आयोजित होने वाले शिवरात्रि पर्व पर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री गौमुख,बृजघाट, से कावड़ लेकर आते हैं। और मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इस मंदिर से प्राचीन काल से जुड़ी लोगों की आस्था आज भी बरकरार है। जिसको लेकर एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने गांव दतियाना पहुंचकर पुलिस बल के साथ मंदिर का गहनता से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और कावड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो और श्रद्धाभाव के साथ जलभिषेक कराने को लेकर संबंधित को दिशा निर्देश जारी किए।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
