मुरादाबाद पुलिस ने बगैर डिग्री के हेल्थ केयर सेंटरचलाने वाली सलमा नासिर को गिरफ्तार करके जेलभेजा है। जबकि मेडविन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के 2डॉक्टर अभी वांटेड हैं। सलमा नासिर ने एक महिला केगर्भ से बच्चे को प्रेशर पंप की मदद से खींच लिया था।जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई थी।मझोला पुलिस ने जयंतीपुर निवासी हेल्थ केयर सेंटर की.संचालिका सलमा नासिर को पुलिस ने गैर इरादतन हत्याके आरोप में गिरफ्तार किया है।
मझोला पुलिस ने 25अप्रैल को कोर्ट के आदेश पर अर्चना सिंह, हेल्थ केयर सेंटर की सलमा नासिर, मेडविन मल्टीस्पेशलिटी के डॉ.पवन सैनी और डॉ. इकराम के खिलाफ गैरइरादतन.हत्या का केस दर्ज किया था।दरअसल मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के गांव.मछरिया के रहने वाले शिव.कुमार ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी सोनी.ठाकुर गर्भवती थी। उसकी मुलाकात गांव की ही अर्चना सिंह से हो गई थी, जो मझोला में एफबीआई गोदाम के.पास रहती है।
शिवकुमार ने याचिका में कहा था कि अर्चना सिंह नेउसकी पत्नी सोनी ठाकुर की नार्मल डिलीवरी करानेका भरोसा दिया था। उसके कहने पर वो अपनी पत्नीको जयंतीपुर स्थित सलमा नासिर के हेल्थ केयर सेंटरमें लेकर गए थे। साथ में अर्चना सिंह भी थी। 17 नवंबर2024 को प्रसव पीड़ा होने पर शिवकुमार ने अपनीपत्नी को सलमा नासिर के यहां हेल्थ केयर सेंटर में भर्तीकराया था।शिव कुमार का आरोप हे कि सलमा ने डिलीवरी केदौरान लापरवाही से पंप की मदद से प्रेशर से बच्चे कोखींच लिया।
इस कारण बच्चे में सिर में प्रॉब्लम आ गई |बच्चे को मेडविन हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहांभी ठीक से इलाज नहीं होने पर उसे मानसरोवर स्थितचाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन 19नवंबर 2024 को नवजात की मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस.दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया किआरोपी सलमा नासिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकिया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है।
कटघर थाना क्षेत्र के करूला में सलमा नासिर हेल्थकेयर पर सीएमओ की टीम तीन बार सील लगा चुकीहै। लेकिन तीनों बार सलमा नासिर ने सील हटाकरयहां फिर से अवैध रूप से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। येहॉस्पिटल विभाग में पंजीकृत नहीं है और न ही सलमा.नासिर के पास मेडिकल की कोई डिग्री है।




