थानाःभोजपुरअवैध कटान को लेकर दो पर मुकदमाभोजपुर नगर पंचायत में कुछ लोगों द्वारा अवैध भैंस कटानकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापे.मारी की। इस दौरान 190किलो भैंस का मांस, काटने के उपकरण और इलेक्ट्रॉनिकःकांटा जब्त किया गया। पुलिस ने शकील और नईम .
थाना.भोजपुर । नगर पंचायत में कुछ लोग भैंसो काःअवैध कटान कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने.नगर पंचायत के मोहल्ला जहां मस्जिद में छापेःमारी करते हुएमौके से 190 किलो भैंस का मांस जब्त कर लिया तथा काटने.के उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि भी मौके से बरामदकर लिया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भोजपुरकी जामा मस्जिद निवासी शकील और नईम के खिलाफ.मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।




