Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद सेक्स रैकेट चलाने वाले दो बदमाशों का.एनकाउंटर: पैर में गोली लगी,...

मुरादाबाद सेक्स रैकेट चलाने वाले दो बदमाशों का.एनकाउंटर: पैर में गोली लगी, SSP.से कान पकड़कर बोले- गंदा काम अब नहीं.करेंगे

मुरादाबाद एसएसपी अस्पताल पहुंचे तो दोनों आरोपी हाथ जोड़करःमाफी मांगने लग गए।मुरादाबाद में लड़कियों को बंधक बनाकर सेक्स रैकेटःचलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटरःमें गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगीहै। शुक्रवार रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली किआरोपी हर्बल पार्क के पास हैं।पुलिस ने घेराःबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू करदी। एक गोली पुलिसःकर्मी के हाथ में लग गई। इसकेःबाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाशःविजय ठाकुर और अवनीश यादव के पैरों में गोली लगगई। गोली लगते ही दोनों गिर पड़े, जबकि गैंग कामास्टरमाइंड फरार हो गया।पुलिसःकर्मियों ने दोनों बदमाशों विजय, अवनीश औरःसिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ कीःसूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल जिला अस्पतालःपहुंचे। उन्हें देखकर दोनों आरोपी कान पकड़कर माफीःमांगने लगे। कहने लगे… जान बख्श दो, जीवन में ऐसागंदा काम कभी नहीं करेंगे, बेशक भीख मांग लेंगे।

पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।जानिए पूरा मामला19 अगस्त को जम्मू से हावड़ा जाने वाली सियालदह.एक्सप्रेस के एसी कोच में तीन लड़कियां यात्रा कर रहीथीं। टीटीई ने टिकट चेक किया तो उनके पास टिकट.नहीं थे। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे मुरादाबाद.के कांशीराम नगर में तीन महीने से बंधक थीं और किसी.तरह वहां से भाग निकली हैं।टीटीई ने लड़कियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद तीनोंको मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दियागया, जहां से उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)को सौंपा गया। तीन में से दो लड़कियां यूपी के अमरोहाऔर बस्ती की रहने वाली थीं, जबकि एक लड़की बिहार.की रहने वाली थी ।बाल कल्याण समिति ने तीनों लड़कियों का मेडिकल.टेस्ट कराया। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में उनकीःकाउंसिलिंग की गई। इस दौरान लड़कियों ने चौंका.ने.वाले खुलासे किए।

बिहार की रहने वाली लड़की ने बताया- तीन महीने.पहले घर से नाराज होकर मैं दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची.थी। वहां सचिन नामक युवक ने मुझे काम दिलानेका झांसा दिया और कांशीराम नगर में पिंकी नामक.महिला के घर ले गया। पहले दिन सचिन ने मेरे साथदुष्कर्म किया। इसके बाद अगली रात मुझे अपने दोस्तके हवाले कर दिया।बस्ती की रहने वाली नाबालिग लड़की ने कहा- दोमहीने पहले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सचिन से.मिली थी। उसने मदद का झांसा देकर मुझे अपने घरले गया। वहां बंधक बनाकर रेप किया और बाद में देह.व्यापार में धकेल दिया।अमरोहा की रहने वाली लड़की ने बताया- एक सालसे मुरादाबाद में ही हूं। सचिन ने झांसा देकर मुझे.फंसाया। इसके बाद बंधक बनाकर दरिंदगी की और.फिर सेक्स रैकेट में धकेल दिया।

पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसकेजवाब में पुलिस ने भी गोली.बारी की।लड़कियों ने वन स्टॉप सेंटर में बताया- हम तीनों कोअलग-अलग दिन मुरादाबाद के कांशीराम नगर लायागया। सोमवार की रात किसी तरह वहां से निकल पाईं।ट्रेन में सवार होकर सहारनपुर पहुंच गईं। मंगलवार सुबह.वहां से जम्मू-तवी-कोलकाता एक्सप्रेस में सवार हो गईं।गाजियाबाद पहुंची तो टीटीई जितेंद्र सिंह टिकट चेक.करने आए। हमारे पास टिकट नहीं थे। पूछताछ में हमनेपूरी बात बता दी।सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कौशल की शिकायत पर.पुलिस ने सचिन, पिंकी, मुकेश ठाकुर और अवनीश केखिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को.देखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमों कागठन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई.के निर्देश दिए। इसके बाद से पुलिस आरोपियों कीतलाश में जुटी थी।

इस एनकाउंटर से जुड़ी -मुरादाबाद में बंधकर बनाकर देह व्यापार करते: पुलिस ने.छापा मारा, महिला और 2 युवक गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस ने कांशीराम नगर में छापा मारा। इसदौरान एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। इस.कार्रवाई में दो युवकों और एक महिला को पूछताछ केलिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए.गए लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now