मुरादाबाद। थाना.भगतपुर बाइक सवारों को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा,एक की मौत, दूसरा घायल. क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों कोशनिवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने
थाना.भगतपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को शनिवारःसुबह ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में कपिल की मौके परही मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी महेंद्र घायल हो गया।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाजपुर-मुरादाबाद मार्ग परजाम लगा दिया। थाना भगतपुर के गांव निवाड़खास निवासीःकपिल और महेंद्र शनिवार सुबह बाइक से मुरादाबाद आ रहेथे। गांव से निकलते ही सामने से आ रही मिट्टी से लदी ट्रैक्टर.ट्राली ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली.बराबर में नहर में जाकर पलट गई। हादसे में कपिल की मौके.पर मौत हो गई।
जबकि महेंद्र घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणःमौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बाजपुर मुरादाबादःहाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और सीओ पहुंचगए। पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का.प्रयास कर रही है।





