रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/ग्रामीण अचलीय क्षेत्रीय लोगों के मनोरंजन हेतु बक्सर में संचालन किया जा रहे मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिंभावली पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बक्सर में सक्षम हॉस्पिटल के पास क्षेत्रीय लोगों के मनोरंजन के लिए बक्सर मेले के नाम से मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए सर्कस, नाव झूला, बड़ा झूला, एवं बच्चों से संबंधित मनोरंजन के संसाधनों के साथ मेला अपने पूरे शबाब पर चल रहा है। वहीं मेले में आने वाले दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले में अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है।
जिसके चलते मेले में शरारती तत्वों से निपटने के लिए मेले मे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस कर्मियों की नजर ड्रोन कैमरे की तरह चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है। वहीं मेले की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि मेले में शरारती तत्वों से निपटने के लिए उनकी पुलिस अलर्ट मोड पर है। शांति सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




