रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/ हापुड़ भैरव मंदिर के पास मुस्लिम होटल मांस बिक्री पर बवाल भक्त हुए आक्रोशित, अल,बशीर होटल बंद करने की मांग तेज़ होने के साथ श्रद्धालु और होटल संचालक आए आमने-सामने प्रशासन हुआ सतर्क। आपको बता दें कि
हापुड़ मे गढ़ दिल्ली रोड पर धार्मिक माहौल उस समय गर्मा गया। जब श्री भैरो बाबा क्षत्रिय कांस्यकार ठठेरान मंदिर समिति ने आरोप लगाया कि अल-बशीर होटल प्राचीन मंदिरों के ठीक पास मांस बेच रहा है। समिति का कहना है कि इससे भक्तों की आस्था और धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँच रही है। जिसको लेकर समिति ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, थाना नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को दिए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि होटल मालिक साजिद बाबू और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है
कि ग्राहक होटल से निकलकर हड्डियाँ और मांस का कचरा मंदिर के आसपास फेंकते हैं। जिससे गंदगी और बदबू फैलती है।समिति ने सर्वोच्च न्यायालय के 31 मार्च 2023 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर दायरे में मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद होटल प्रबंधन नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है।स्थानीय भक्तों का कहना है कि धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई लोगों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने होटल बंद कराने में ढिलाई बरती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।अब देखना यह है कि जिला प्रशासन की अफसर शाही टीम श्रद्धालु भक्तों को क्या न्याय देती है।




