रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/
हापुड़ पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल ने भूमि टोल प्लाजा पर मारपीट में घायल सिपाही कपिल पंवार से मेरठ सैनिक अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि हापुड़ पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्बारा डा० मेजर हिमांशु के नेतृत्व में भूनी टोल प्लाजा प्रकरण में पीड़ित सिपाही कपिल पंवार से सेना के अस्पताल पहुंच कर मुलाकात कर हाल चाल जानने के उपरांत पूर्ण सहयोग का आशवासन दिया। और प्रतिनिधि मंडल ने भूनी टोल प्लाजा होते हुए सिपाही कपिल पंवार के पैत्रिक ग्राम गोदका जाकर उसके परिवार से मुलाकात कर मदद का आशवासन दिया।और कहा कि इस प्रकरण में देश वासियों की संवेनाऐं आपके साथ है आपको न्याय मिलेगा। इस अवसर पर डा० मेजर हिमांशु, वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, हवलदार शाहिद अली हवलदार गजबीर सिंह उपस्थित रहे।




