रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
नोएडा/ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी-2
बुलंद एलिवेट्स में घर खरीदारों ने घरो का कार्य का पिछले काफी दिनों से बंद रखने को लेकर सेवियर बिल्डर्स, प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा और पीड़ित घर खरीददार सड़कों पर उतर आए ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद पड़े निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की मांग की गई
गौरतलब रहे कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 मे घरों की खरीदारी करने वाले लोगों के द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने को लेकर 24 अगस्त 2025 को बुलंद एलिवेट्स सेवियर बिल्डर्स एवं प्राधिकरण सरकार के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चूंकि निर्माण कार्य के लंबे समय से बंद पड़े होने के कारण खरीदारों में गुस्सा और निराशा चरम पर है। जिसको लेकर खरीदार हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर नारेबाजी करते हुए नजर आए।
खरीदारों ने कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कहा कि करोड़ों रुपये निवेश करने के बाद भी उन्हें न तो घर मिला है और न ही बिल्डर की तरफ से कोई ठोस जवाब। इस लापरवाही ने न केवल आर्थिक नुकसान पहुँचाया है।बल्कि मानसिक तनाव और असुरक्षा भी बढ़ा दी है। यदि निर्माण कार्य को तुरंत शुरू नहीं कराया गया।

तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। “बिल्डर जवाब दो”, “हमें हमारा घर दो” जैसे नारों से ग्रेटर नोएडा गौर सिटी-2 के आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। पीड़ित घर खरीदारों के प्रदर्शनकारियों के गुस्से ने साफ संदेश दे दिया है कि अब खरीदार चुप नहीं बैठेंगे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी निम्न मांगों को लेकर रेरा और सरकारी हस्तक्षेप की सख्त मांग की।
खरीदारों की मुख्य मांगे इस प्रकार से हैं।(1)तुरंत निर्माण कार्य शुरू किया जाए।(2) परियोजना पूरी करने और कब्ज़ा देने की निश्चित समयसीमा घोषित की जाए।(3) बिल्डर से पारदर्शी और नियमित संवाद हो।(4) रेरा और सरकार खरीदारों के हित में हस्तक्षेप करें।




